महाराणा उदयसिंह द्वितीय
>> एक परिचय <<
पूरा नाम : महाराणा उदय सिंह सिसोदिया
जन्म : 4 अगस्त 1522
जन्मस्थान : चित्तौड़गढ़ दुर्ग, राजस्थान, भारत
राज्याभिषेक : 1540, चित्तौड़गढ़
निधन : 28 फ़रवरी 1572 (उम्र 49)
निधनस्थान : गोगुन्दा ,राजस्थान ,भारत
माता : रानी कर्णावती
पिता : राणा सांगा
जीवनसंगी : महारानी जयवंता बाई , स्वरूपदे
जेष्ठ पुत्र : महाराणा प्रताप
घराना : सिसोदिया राजपूत
धर्म : सनातन धर्म
जन्म
उदयसिंह का जन्म चित्तौड़गढ़ में अगस्त 1522 में हुआ था और इनका निधन 1572 में हुआ था, राणा साँगा के पुत्र और राणा प्रताप के पिता थे। राणा विक्रमादित्य सिंह के शासनकाल के दौरान तुर्की के सुल्तान गुजरात के बहादुर शाह ने चित्तौड़गढ़ पर १५३४ में हमला कर दिया था इस कारण उदयसिंह को बूंदी भेज दिया था ताकि उदयसिंह सुरक्षित रह सके, १५३७ में बनवीर ने विक्रमादित्य का गला घोंटकर हत्या कर दी थी और उसके बाद उन्होंने उदयसिंह को भी मारने का प्रयास किया लेकिन उदयसिंह की धाय (nurse) पन्ना धाय ने उदयसिंह को बचाने के लिए अपने पुत्र चन्दन का बलिदान दे दिया था इस कारण उदयसिंह ज़िंदा रह सके थे ,पन्ना धाय ने यह जानकारी किसी को नहीं दी थी कि बनवीर ने जिसको मारा है वो उदयसिंह नहीं बल्कि उनका पुत्र चन्दन था। इसके बाद पन्ना धाय बूंदी में रहने लगी। लेकिन उदयसिंह को आने जाने और मिलने की अनुमति नहीं दी।और उदयसिंह को खुफिया तरीक से कुम्भलगढ़ में २ सालों तक रहना पड़ा था।
0 Comments